पलवल(abtaknews.com ) राष्ट्रभक्ति से ओत-पोत किसान, पूर्व सैनिक, समाज व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने वालें समरस गंगा महोत्सव में देशभक्ति की झलकियां कार्यक्रम की शोभा होंगी। रविवार 31 दिसंबर 20ृ17 को नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में समाज के हजारों व्यक्तियों के संगठित होने के बाद, समाज में समरसता का एक नया आयाम स्थापित होगा। उल्लेखनीय है कि यह आयाम पलवल को राष्टभक्ति के इतिहास में एक नई पहचान देगा। यह जानकारी संयुक्त रूप से देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कारवाह देव प्रसाद एवं जिला संघचालक देशभक्त आर्य ने देते हुए बताया कि समरस गंगा महोत्सव समाज के लिए, समाज के द्वारा किए जाने वाला महा आयोजन है जिसमें समाज ही सर्वोपरि होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हजारों की संख्या में समाज के एकत्र होने के पुख्ता संकेत मिल चुके है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अनुपम मिसाल समाज की एकता और भाईचारा होगा। प्रांत कारवाह ने महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस महोत्सव की अनोखी खूबसूरती यह भी होगी कि यहां पर किसी भी तरह की राजनीति नही दिखाई देगी, होगा तो केवल राष्ट्रभक्ति, भाईचारा और आपसी प्रेम। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में मातृ शक्ति कलश यात्रा लेकर हजारों की संख्या में पहुंचेगी जिसके लिए सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए स्वयंसेवकों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है जिससे हमारी मातृशक्ति को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़ें। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कार्यक्रम पूर्ण रूप से अनुशासित हो और महेात्सव की पूर्ण गरिमा का ध्यान रखा जाए।
loading...
0 comments: