फरीदाबाद (दुष्यत त्यागी- abtaknews.com) बाटा पुल के समीप थर्मल पावर प्लांट की बिल्डिंग व चिमनियों को गिराने में इतना प्रदूषण हो रहा कि वहां के आस पास से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में इतनी दिक्कतें आती हैं कि जो भी वहां से गुजर रहा है।उसे ही खासी या सांस लेने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।वीडियो में दिख रही धूल उस वक्त की है जब एक गगन चुम्बी चिमनी को बगैर ही किसी धूल या प्रदूषण से बचने के लिए तिरपाल या कोई भी इस तरह की सावधानी लिए बगैर ही धराशाही कर दिया गया।बल्कि कहना गलत नही होगा कि एनजीटी की जमकर सरकारी प्रोजेक्ट्स ही धज्जीयाँ उड़ा रहे हैं।
बाटा फ्लाईओवर के निकट बरसों पुराने जर्जर हाल थर्मल पावर प्लांट की बिल्डिंग को गिराने का कार्य चल रहा है। ऊँची बिल्डिंग की तोड़ते समय उड़ने वाली धूल-मिट्टी ने आसपास रहने वालों को जीना दूभर कर दिया है। हमारे नियमित पाठक अनुज भाटी ने बताया कि प्लांट के आसपास रहने वालों के आलावा वहां से गुजरने वालों की सांस पर बन आई है। श्री भाटी ने बताया कि पिछले डेड़ महीने से ऐसे ही पूरा एरिया धूल से भरा रहता है। सरकारी प्रोजेक्ट्स को प्रदूषण करने की इजाजत देने वाले कौन हैं वो महानुभाव।
बाटा फ्लाईओवर के निकट बरसों पुराने जर्जर हाल थर्मल पावर प्लांट की बिल्डिंग को गिराने का कार्य चल रहा है। ऊँची बिल्डिंग की तोड़ते समय उड़ने वाली धूल-मिट्टी ने आसपास रहने वालों को जीना दूभर कर दिया है। हमारे नियमित पाठक अनुज भाटी ने बताया कि प्लांट के आसपास रहने वालों के आलावा वहां से गुजरने वालों की सांस पर बन आई है। श्री भाटी ने बताया कि पिछले डेड़ महीने से ऐसे ही पूरा एरिया धूल से भरा रहता है। सरकारी प्रोजेक्ट्स को प्रदूषण करने की इजाजत देने वाले कौन हैं वो महानुभाव।
loading...
0 comments: