फरीदाबाद-30 दिसंबर,2017(abtaknews.com )श्री श्याम दरबार फरीदाबाद का 30 वां वार्षिकोत्सव संकीर्तन हुआ संपन्न। दिल्ली एवं कलकत्ता के सुप्रसिद्ध गायक अपनी सुरीली आवाज में भक्ति गीत से समारोह में समां बांध दिया। श्याम भक्त राहुल शर्मा उर्फ़ सन्नी भईया के सानिंध्य में संपन्न हुए संकीर्तन में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया। श्याम भक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि जनकल्याण मंदिर के सामने सेक्टर - 7 सरकारी स्कूल मैदान में उक्त समारोह का आयोजन किया गया । रात्रि 9 बजे से शुरू होकर देर रात तक श्याम प्रभु के भक्ति भाव से भरपूर भजन से समूची रात श्याममयी हो गई।
बाबा श्याम भक्त एवं श्री श्याम मंदिर कमेटी के खाटू श्याम जी के मंत्री प्रताप सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में और सजे भव्य दरबार जिसमे देश -विदेश से मंगाए गए फूलों से कारीगरों ने अद्भुत सजावट की जिसे श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। हिमांशु शर्मा ने बताया कि कलकत्ता के प्रसिद्ध गायक संजय मित्तल,रवि बेरीवाल,सौरव शर्मा,रोहित शर्मा जिम्मी और दिल्ली के मयूर रस्तोगी ने अपनी सुरीली आवाज में श्रद्धालुओं को भक्ति रस में गोते खिलाते हुए नृत्य करने को विवश कर दिया। गायकों द्वारा गाये भजन '' खाटू श्याम की महिमा न्यारी है, बाबा श्याम नीले घोड़े का असवारी है '' और '' झुक गई बड़ी बड़ी सरकार तेरी मोर छड़ी के आगे '' जैसे भजनों पर महिलाएं और पुरुष देर तक झूमते रहे। वार्षिकोत्सव संकीर्तन के समापन के उपरांत सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया।
loading...
0 comments: