फरीदाबाद(abtaknews.com) 28 अक्टूबर। नेहरू कालेज के एनएसयूआई छात्रों द्वारा बाईपास रोड़ पर जाम लगाकर और बीयर पीकर लोगों को परेशान करने की घटना की इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने कड़े शब्दों में निन्दा की है। रवि शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की युवा इकाई एनएसयूआई की मानसिकता बिखर चुकी है तभी तो उन्होनें बीच सडक़ पर ना केवल बीयर पी ब्लकि आने जाने वाले लोगों से अपशब्द कहे,यहां तक कि मरीज को ले जा रही एबूलैस को भी इन्होनें नहीं बख्शा। रवि शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होनें कहा कि एनएसयूआई ने भारतीय संस्कृति को भूलकर इटली वाली संस्कूति को अपना लिया है वहीं दूसरी और एबीवीपी भी देशप्रेम की आड़ में छात्रों को छल रही है। उन्होनें कहा कि नेहरू कालेज पर एनएसयूआई द्वारा लगाए गए टैंट में जिस तरह से एबीवीपी के छात्रों ने तोडफ़ोड़ की उससे यह साफ जाहिर होता है कि जो युवा खुद भटक चुके है वो और छात्रों को क्या राह दिखाएंगें। रवि शर्मा ने कहा कि छात्रों के हितों की रक्षा सिर्फ इनसो ही कर सकती है। उन्होनें कहा कि इनसो ही है जिसने समय समय पर एमडीयू में एक के बाद एक कई घोटालों को उजागर किया जिससे विश्वविद्यालय का करोड़ो का नुक्सान के साथ साथ छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था।
loading...
0 comments: