फरीदाबाद, 26 अगस्त(abtaknews.com)जिलाधीश एवं उपायुक्त समीरपाल सरो ने मौजूदा हालातों में जिलावासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस कानून व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखे हुए है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अफवाहों पर ध्यान न दें केवल संयम से काम लें तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें। किसी भी क्षेत्र में अप्रिय घटना न होने दें और कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए या कानून व्यवस्था को बिगडऩे की चेष्टा करें तो उसकी सूचना तुरन्त जिला प्रशासन व फरीदाबाद पुलिस के कन्ट्रोल रूम के नम्बर-100 व 9999150000 में दें।
श्री सरो ने कहा कि जिले में धारा-144 लागू है, जिसके तहत पांच या इससे अधिक संख्या में लोग एकत्रित नहीं हो सकते तथा किसी भी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चल सकते। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है आज शनिवार 26 अगस्त 2017 को जिले में स्थित सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, उच्च शिक्षण संस्थान व कालेजों में सुरक्षा की दृष्टि से अवकाश रहेगा।
loading...
0 comments: