loading...
वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के रजिस्ट्रार डॉ संजय कुमार शर्मा को पितृ शोक
फरीदाबाद (abtaknews.com) 04 जुलाई,2017 ; डा. संजय शर्मा, अध्यक्ष (विश्व संवाद केंद्र), हरियाणा एवं रजिस्ट्रार वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद के पिताजी का स्वर्गवास सोमवार सायं हो गया, संस्कार आज प्रातः 9 बजे अंबाला छावनी में होगा। फरीदाबाद से पार्थिव शरीर को अम्बाला ले जाया जायेगा। डॉ शर्मा एके पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे।
0 comments: