फरीदाबाद 29 सितंबर(abtaknews.com) केन्दीय योजना एवं शहरी विकास राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह का पृथला में युवा भाजपा नेता इन्द्रवीर व जयवीर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गांव के मौजिज लोगों ने मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वास्थय राज्यमंत्री बनवारी लाल,गुडग़ाव के महापौर विमल यादव,बादशाहपुर के चेयरमेन महेन्द्र यादव,अनिल प्रधान,पृथला ब्लॉक के उप-चेयरमेन अशोक तंवर,सरपंच जटौला गिर्राज,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धतीर गिर्राज सिंह डागर,पूर्व विधायक रामरतन,सरपंच पृथला लुकरी पहलवान,पूर्व सरपंच पृथला रामचन्द्र,पूर्व तहसीलदार पृथला निरंजन नंबरदार,गदपुरी गांव से लक्ष्मण चेयरमेन,नरेश सरपंच,इन्द्रसिंह शास्त्री,चौ.राजेन्द्र सिंह,महिपाल आर्य,सरपंच योगेश तंवर व ब्लॉक समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की आकाक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतर रही है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि गरीबों का उत्थान ही देश का उत्थान है। उन्होनें कहा कि भाजपा की कल्याणकारी नीतियां जनता की भलाई के लिए बनाई गई है और जनता भी इसमें खुलकर सहयोग कर रही है। राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि देश में आज हर वर्ग खुश है क्योकि भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है और हर काम पूरी ईमानदारी से हो रहा है जो देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
loading...
0 comments: