सरकार विभिन्न कदम उठा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत लाभ सही और योग्य हितधारकों को प्राप्त हों। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अजय भूषण पाण्डेय ने बताया की छात्रवृत्ति हितधारकों के आधार पंजीकरण को प्राथमिकता दी जा रही है। ऐसे छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर 15 अगस्त 2016 तक आधार पंजीकरण प्रदान कर दिया जायेगा। राज्यों के स्कूली शिक्षा विभाग, स्कूलों के अध्यापकों और स्थानीय आधार पंजीकरण एजेंसियों के जरिए छात्रों को आधार पंजीकरण प्रदान करने के लिए अभियान चला रहे हैं ताकि उन सभी छात्रों को पंजीकृत किया जा सके जो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इस प्रकार छात्रवृत्ति की राशि इन छात्रों को सीधे उनके बैंक खातों द्वारा प्राप्त होगी। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे छात्रों के लिए चलाये जाने वाले विशेष आधार पंजीकरण अभियान का समन्वय और निरीक्षण करें। राज्य शिक्षा विभागों और प्रत्येक जिले में विशेष प्रकोष्ठ स्थापित किये गये हैं ताकि पंजीकरण के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई को हल किया जा सके। अभियान की प्रगति की समीक्षा हर सप्ताह की जायेगी। स्कूली छात्रों के माता-पिता इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और अपने बच्चों को आधार के लिए पंजीकृत करवा सकते हैं।
डॉ. पाण्डेय ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आधार पंजीकरण के दौरान छात्र या उसके माता-पिता या परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर और ईमेल भी ले लिया जाये। इससे आधार के संबंध में सम्पर्क करने की सुविधा होगी और ई-आधार, आधार नम्बर की जानकारी आदि आसानी के साथ डाउनलोड की जा सकेगी। अब तक 103.5 करोड़ आधार का सृजन किया जा चुका है और 97 प्रतिशत वयस्क आबादी इसके दायरे में है। हालांकि 5 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के संबंध की आधार की यह स्थिति अपेक्षाकृत 64 प्रतिशत के स्तर पर है।
loading...
0 comments: